EICMA 2024 में Hero ने पेश की तीन बाइक्‍स और दो Electric Scooter, भारत में जल्‍द होंगी लॉन्‍च

भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता Hero Motocorp की ओर से EICMA 2024 के दौरान अपनी नई बाइक्‍स को पेश कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी के इलेक्ट्रिक ब्रॉन्‍ड Vida के भी Electric Scooter को पेश किया गया है। कंपनी की ओर से किन बाइक्‍स और स्‍कूटर्स को पेश किया गया है। भारतीय बाजार में इनको कब तक लॉन्‍च किया जाएगा। आइए जानते हैं।
भारत की प्रमुख दो पहिया निर्माता Hero Motocorp की ओर से कई बेहतरीन बाइक्‍स और स्‍कूटर्स को ऑफर किया जाता है। कंपनी ने EICMA 2024 के दौरान अपने नए वाहनों को शोकेस कर दिया है। किस सेगमेंट में किस बाइक और स्‍कूटर को लाया गया है। कंपनी इनको भारतीय बाजार में कब लॉन्‍च कर सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

हीरो ने पेश की नई बाइक्‍स

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से EICMA 2024 के दौरान तीन नई बाइक्‍स को पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से इन बाइक्‍स को प्रीमियम सेगमेंट में लाया गया है। जानकारी के मुताबिक जिन बाइक्‍स को पेश (Hero EICMA 2024 Launch) किया गया है, उनमें Hero Karizma XMR 250, Hero Xtreme 250R और Hero Xpulse 210 बाइक्‍स शामिल हैं। इटली के मिलान में पांच नवंबर से EICMA 2024 का आयोजन किया गया है, जहां दुनियाभर के वाहन निर्माता अपने अपने उत्‍पादों को पेश कर रहे हैं।

Electric Scooter भी किया पेश

हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक ब्रॉन्‍ड Vida के तहत नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर (Hero Electric Scooters) भी EICMA 2024 में पेश किया गया है। Vida Z नाम के इस स्‍कूटर को सेलिब्रेट और फन के साथ ही फंक्‍शनल भी बनाया गया है। इसमें राइडिंग के लिए कई मोड्स के साथ ही रिमूवेबल बैटरी को दिया गया है। स्‍कूटर में पीएमएसएम मोटर दी गई है साथ ही इसमें 2.2kWh और 4.4 kWh की क्षमता की बैटरी का विकल्‍प भी दिया गया है। स्‍कूटर में ओटीए अपडेट्स की सुविधा के साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है।

कैसी है Hero Karizma XMR 250

हीरो की ओर से भारतीय बाजार में Karizma XMR को ऑफर किया जाता है लेकिन अब इसमें ज्‍यादा बड़ा इंजन देकर पेश किया गया है। इसमें 250 सीसी की क्षमता का DOHC 4V लिक्विड कूल्‍ड इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 30 पीएस की पावर और 25 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। साथ ही रेसिंग बाइक्‍स से प्रेरित विंगलेट्स के साथ इसे बेहतर करने की कोशिश की गई है। बाइक में 6स्‍टेप एडजस्‍टेबल मोनोशॉक सस्‍पेंशन दिए गए हैं।स्विचेबल एबीएस मोड्स के साथ राइड को बेहतर बनाया गया है। बाइक में एलइडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल सहित कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है।

कितनी बदली Hero Xpulse 210 

हीरो की ओर से EICMA 2024 में Xpulse 210 बाइक को भी पेश किया गया है। इसमें 210 सीसी की क्षमता का DOHC लिक्विड कूल्‍ड इंजन दिया गया है जिससे इसे 24.5 बीएचपी की पावर और 20.4 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।बाइक में आगे 210 एमएम और पीछे की ओर 205 एमएम के सस्‍पेंशन के साथ स्विचेबल एबीएस मोड्स 6स्‍पीड गियरबॉक्‍स, स्लिपर और असिस्‍ट क्‍लच, 220 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस, 4.2 इंच टीएफटी स्‍पीडोमीटर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

भारत में कब होगी लॉन्‍च


कंपनी की ओर से फिलहाल इन बाइक्‍स और स्‍कूटर को EICMA 2024 में पेश किया गया है। कंपनी की तैयारी इनको यूरोपियन बाजार में भी लॉन्‍च करने की है। लेकिन इनको भारतीय बाजार में भी जल्‍द लॉन्‍च किया जाएगा। कंपनी ने अभी इसकी जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्‍मीद  की जा रही है कि इनको जनवरी में आयोजित होने वाले Bharat Mobility 2025 के दौरान देश में आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ