- टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। वे लंबे समय तक भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा रहे, लेकिन बाद में उनको फॉर्म के कारण ड्रॉप कर दिया गया था।
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। वे लंबे समय तक भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा रहे, लेकिन बाद में उनको फॉर्म के कारण ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि, वे घरेलू क्रिकेट में एक्टिव रहे, लेकिन अब डोमेस्टिक क्रिकेट से भी दूरी बनाने का फैसला किया है। मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन प्रोफेशनल क्रिकेट में उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। इसके बाद वे प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर मैदान पर नजर नहीं आएंगे।
रिद्धिमान साहा ने इसकी जानकारी देर रात अपने एक्स अकाउंट पर दी। उन्होंने लिखा, "क्रिकेट में एक यादगार सफर के बाद, यह सीजन (रणजी ट्रॉफी) मेरा आखिरी सीजन होगा। रिटायर होने से पहले सिर्फ रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए, बंगाल का प्रतिनिधित्व करने का मौका पाकर मैं गौरवान्वित हूं। आइए इस सीजन को यादगार बनाएं!"
रिद्धिमान साहा का इंटरनेशल करियर साल 2010 में शुरू हुआ था। उस समय उनको टेस्ट क्रिकेट में मौका मिला था। वे फरवरी 2010 से दिसंबर 2021 तक सिर्फ 40 टेस्ट मैच ही खेल पाए, जिनमें 1353 रन उन्होंने बनाए, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। विकेटकीपर के तौर पर वे 92 कैच और 12 स्टंपिंग करने में सफल रहे। हालांकि, वनडे इंटरनेशल करियर उनका खराब रहा। चार साल में 2010 से 2014 तक वे 9 मैच खेले और इनकी पांच पारियों में 41 रन ही बना सके।
साहा को फर्स्ट क्लास क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है। वे साल 2007 से अब तक घरेलू क्रिकेट में एक्टिव हैं। वे बंगाल के अलावा त्रिपुरा के लिए खेल चुके हैं। 138 मैचों की 203 पारियों में 35 बार नाबाद रहते हुए वे कुल 7013 रन बना चुके हैं। उन्होंने एक दोहरा शतक भी जड़ा है। 41.74 का औसत और 48.53 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने रन बनाए हैं। 14 शतक और 43 शतक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने जड़े हैं।
0 टिप्पणियाँ